शिवाजी व पटेल के आदर्शों को अपनाने पर जोर

फोटो संख्या : 6 व 7शिवाजीनगर. प्रखंड के मध्य विद्यालय शिवाजीनगर परिसर में अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रीय महासभा जिला इकाई के तत्वावधान में कुर्मी क्षत्रीय संगोष्ठी हुई. इसमें पटना से आये प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, प्रदेश महासचिव सुनीता साक्षी, रामचंदर सिंह, दिलीप सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सत्य नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 6:01 PM

फोटो संख्या : 6 व 7शिवाजीनगर. प्रखंड के मध्य विद्यालय शिवाजीनगर परिसर में अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रीय महासभा जिला इकाई के तत्वावधान में कुर्मी क्षत्रीय संगोष्ठी हुई. इसमें पटना से आये प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, प्रदेश महासचिव सुनीता साक्षी, रामचंदर सिंह, दिलीप सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सत्य नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. वक्ताओं ने छत्रपति शिवाजी महाराज व सरदार बल्लभ भाई पटेल के आदशार्ें व विचारों का पालन करने पर बल दिया. मौके पर कई मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया. इसमें विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों व कई अन्य क्षेत्रों में बेहतर कार्य के लिए शोभा कुमारी, बादल सिंह बादल, पूजा कुमारी, आरती कुमारी सहित कई लोगों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. वहीं बादल सिंह बादल द्वारा रचित चिंतन मंथन काव्य का लोकार्पण किया गया. इस समारोह में कई जिलों के लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे रहे. मौके पर सत्यनारयण सिंह, राधाकृष्ण सिंह, रमेश प्रसाद, सुदर्शन कुमार, संतोष कुमार, सुरेंद्र कुमर मंडल, डा. रमा कांत सिंह आदि थे.

Next Article

Exit mobile version