विद्युत विपत्र में नहीं हो रहा सुधार

समस्तीपुर. विद्युत विपत्र में अगर किसी प्रकार की त्रुटि आती है तो विद्युत कंपनी के अभियंता आवेदन देकर सुधार करवाने की नसीहत देते हैं. बावजूद विपत्र में सुधार नहीं हो पाता है. विभूतिपुर नरहन निवासी संजीव कुमार ने विद्युत विपत्र में सुधार के लिए पहले एसडीओ विद्युत रोसड़ा को आवेदन दिया फिर विद्युत अधीक्षण अभियंता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 6:01 PM

समस्तीपुर. विद्युत विपत्र में अगर किसी प्रकार की त्रुटि आती है तो विद्युत कंपनी के अभियंता आवेदन देकर सुधार करवाने की नसीहत देते हैं. बावजूद विपत्र में सुधार नहीं हो पाता है. विभूतिपुर नरहन निवासी संजीव कुमार ने विद्युत विपत्र में सुधार के लिए पहले एसडीओ विद्युत रोसड़ा को आवेदन दिया फिर विद्युत अधीक्षण अभियंता से भी विपत्र सुधार के लिए आग्रह किया. लेकिन आज भी उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है. उपभोक्ता का कहना है कि विद्युत कंपनी के लापरवाही के कारण ना तो सही ढंग से मीटर रीडिंग ली जा रही है और ना ही सुधार की दिशा में कोई सार्थक पहल हो रही है. जब आरटीआइ के तहत दिये गये आवेदन पर जानकारी ली जाती है तो कार्रवाई की प्रक्रिया से संबंधित बैठक में बुलाकर पदाधिकारी खुद गायब हो जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version