बच्चों ने चलाया स्वच्छता अभियान
फोटो फारवार्ड :::रोसड़ा. स्थानीय मिर्जापुर रोड स्थित डीपीएस में क्लीन इंडिया के तहत स्कूल व आसपास के परिसर को बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा सफाई की गयी. इस अभियान के साथ गो ग्रीन अभियान भी चलाया गया. इसमें स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों ने वातावरण को शुद्ध करने के लिए हरे पौधे लगाये. इसके साथ ही बच्चों […]
फोटो फारवार्ड :::रोसड़ा. स्थानीय मिर्जापुर रोड स्थित डीपीएस में क्लीन इंडिया के तहत स्कूल व आसपास के परिसर को बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा सफाई की गयी. इस अभियान के साथ गो ग्रीन अभियान भी चलाया गया. इसमें स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों ने वातावरण को शुद्ध करने के लिए हरे पौधे लगाये. इसके साथ ही बच्चों का फ्री हेल्थ चेकअप हरवा केयर के द्वारा किया गया. प्राचार्य बीके गूंजन ने बताया कि सभी स्कूल को इस अभियान को चलाकर भारत को स्वच्छ रखने का संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी अगर अपने अपने घर के आसपास की सफाई खुद करें और वातावरण को प्रदूषित ना करें तो हमारा भारत महान के साथ साफ और शुद्ध हो जायेगा. मौके पर विभूतिनाथ शर्मा, उदयशंकर प्रसाद, गोविंद कुमार, निशिराज, मंजू देवी, दिनेश प्रसाद एवं प्रशांत आदि मौजूद थे.