मोहिउद्दीननगर. मध्य विद्यालय कल्याणपुर बस्ती परिसर में रविवार को प्रखंड के सभी एमडीएम रसोइयों की बैठक हुई. अध्यक्षता भुवनेश्वर पासवान ने की. इसमें 15 सदस्यीय कमेटी का गठन हुआ. कमेटी का अध्यक्ष ब्रज विलास राय को चुना गाय. सचिव भुवनेश्वर पासवान चुने गये. सीआटीयू के मनोज कुमार ने कहा कि सरकार की नीतियां रसोइयों के प्रति भेदभाव की है और निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के अनुरूप भी वर्तमान समय में मानदेय का भुगतान रसोइयों को नहीं हो रहा है. रसोइयों पिछले 14 महीनों में सिर्फ 3 माह का मानदेय ही भुगतान हो पाया. रसोइयों ने सरकार से वेतनमान करने, प्रतिमाह 15 हजार रुपये देने, 10 माह के बदले 12 माह का मानदेय देने समेत अन्य मांग की. साथ ही बिहार राज्य मिड डे मिल वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर सीएम के समक्ष आगामी 28 नवंबर को प्रदर्शन में हिस्सा लेने की घोषणा की. मौके पर राम प्रकाश यादव, संजीत कुमार राय, मनोज पासवान, ललन सिंह, सीतामुनी देवी, प्रमिला देवी, रेखा देवी, शीला देवी, विमला देवी, प्रमोद भगत आदि मौजूद थे.
15 सदस्यीय कमेटी का हुआ गठन
मोहिउद्दीननगर. मध्य विद्यालय कल्याणपुर बस्ती परिसर में रविवार को प्रखंड के सभी एमडीएम रसोइयों की बैठक हुई. अध्यक्षता भुवनेश्वर पासवान ने की. इसमें 15 सदस्यीय कमेटी का गठन हुआ. कमेटी का अध्यक्ष ब्रज विलास राय को चुना गाय. सचिव भुवनेश्वर पासवान चुने गये. सीआटीयू के मनोज कुमार ने कहा कि सरकार की नीतियां रसोइयों के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है