विशेष अभियान के तहत मिले 609 आवेदन
रोसड़ा. मतदाता पुनरीक्षण सूची में चल रहे कामकाज के तहत रविवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान के तहत सभी बीएलओ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे और आवेदन संबंधी कामकाज का निष्पादन किया़ प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक विशेष अभियान में सभी 120 मतदान केंद्रों पर नाम जोड़ने […]
रोसड़ा. मतदाता पुनरीक्षण सूची में चल रहे कामकाज के तहत रविवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान के तहत सभी बीएलओ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे और आवेदन संबंधी कामकाज का निष्पादन किया़ प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक विशेष अभियान में सभी 120 मतदान केंद्रों पर नाम जोड़ने के लिए 308, विलोपित करने के लिए 102, सुधार के लिए 97 एवं मतदान केंद्र स्थानांतरण के लिए 102 लोगों ने संबंधित बीएलओ के समक्ष आवेदन जमा करवाये हैं़ शहरी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं़-6 एवं 7 के मतदान केंद्र सं़-247 एवं 248 पर विशेष अभियान में मतदाताओं की विशेष जमघट दिखी़ उपस्थित बीलओ सुमन कुमार एवं रेखा कुमारी ने बताया कि इन दोनों मतदान केंद्र को आदर्श बूथ का दर्जा प्राप्त है, इस कारण यहां निर्वाचन संबंधी हर प्रकार के कामकाज के निष्पादन के लिए हर स्तर से तत्परता बरती जाती है़ अभियान की सफलता को लेकर बीडीओ शशिभूषण प्रसाद सिंह, उद्योग प्रसार पदाधिकारी बीएन लाल दास, पंस ओमप्रकाश यादव, रामबालक निराला आदि भी तत्पर दिखे़