सम्मेलन में 11 सदस्यीय कमेटी गठित
सिंघिया. प्रखंड भाकपा का 22 वां अंचल सम्मेलन रविवार को प्राथमिक विद्यालय खैरपुरा परिसर में किया गया़ झंडोत्तोलन के साथ सत्य नारायण दास ने उद्घाटन किया़ अध्यक्षता जुगेश्वर दास ने की़ कार्यकताओं को संम्बोधित करते हुए अंचल मंत्री राम विलास सिंह, राजेश कुमार गंुजन, अशोक पूर्वे ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की […]
सिंघिया. प्रखंड भाकपा का 22 वां अंचल सम्मेलन रविवार को प्राथमिक विद्यालय खैरपुरा परिसर में किया गया़ झंडोत्तोलन के साथ सत्य नारायण दास ने उद्घाटन किया़ अध्यक्षता जुगेश्वर दास ने की़ कार्यकताओं को संम्बोधित करते हुए अंचल मंत्री राम विलास सिंह, राजेश कुमार गंुजन, अशोक पूर्वे ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की विधि व्यवस्था को नकारा बताया. वक्ताओं ने कहा कि प्रखंड कार्यालय के अंतर्गत चल रही कार्यप्रणाली किसी से छुपी नहीं है. लोग विभिन्न कार्यों के लिए परेशान हो रहे हैं. बावजूद इस दिशा में कदम नहीं उठाया जा रहा है. अंत में ग्यारह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया़ इसमें सचिव सत्य नारायण दास एवं सहायक सचिव मो़ सुलेमान को चुना गया़ इसके बाद डेलीगेट का चुनाव भी किया गया.