वाहन संचालकों की बल्ले बल्ले

दलसिंहसराय. परिवहन विभाग की नजरें के सामने इन दिनों अनुमंडल क्षेत्र में परिवहन अधिनियमों की धज्जियां उड़ रही है. वाहन संचालकों की मनमानी के सामने प्रशासनिक कार्रवाई सिर्फ खानापूरी नजर आ रही है. दसके कारण ओवर लोड वाहनों को कौन कहे मालवाहक वाहनों का परिचालन भी यात्रियों को ढोने में किया जा रहा है. रोजाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 5:02 PM

दलसिंहसराय. परिवहन विभाग की नजरें के सामने इन दिनों अनुमंडल क्षेत्र में परिवहन अधिनियमों की धज्जियां उड़ रही है. वाहन संचालकों की मनमानी के सामने प्रशासनिक कार्रवाई सिर्फ खानापूरी नजर आ रही है. दसके कारण ओवर लोड वाहनों को कौन कहे मालवाहक वाहनों का परिचालन भी यात्रियों को ढोने में किया जा रहा है. रोजाना सड़कों पर गुजरने वाली सवारी वाहनों की छतों पर इस नजारे को देखा जा सकता है. बताते चलें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 28 हो या अनुमंडल मुख्यालय से गुजरने वाली विभिन्न दिशाओं की ओर जाने वाली सड़कें. उस पर दौड़ने वाले सवारी वाहनों में ओवरलोड पैसेंजर आराम से नजर आ जाते हैं. यात्री बेवश होकर चालकों से बात नहीं करते. यदि किसी ने हिम्मत दिखायी तो उसे लेने के देने पड़ सकते हैं. आम लोगों की इस समस्या के संबंध में पूर्व एडीजे नागेंद्र नाथ चौधरी, हरिश्चंद्र पोद्दार, संजय सोनी, सतवंत चौधरी, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सुशील कुमार सुरेका, सुनील कुमार बमबम, अमरेंद्र कुमार, विनोद समीर आदि ने इसे परिवहन नियमों के विपरीत बताया. साथ ही इस पर सख्ती से अंकुश लगाने की भी मांग की. दूसरी ओर संपर्क करने पर एसडीओ वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि इस तरह की गतिविधि पर रोक लगाने के लिए बीडीओ, सीओ व थाने की पुलिस को निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने इस संबंध में परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी लिखे जाने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version