टैंकर की ठोकर से जख्मी
सरायरंजन. मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ पंचायत अंतर्गत विश्वकर्मा चौक के निकट रविवार की देर रात्रि एक अनियंत्रित दूध टैंकर ने एक बाइक में ठोकर मार दी. इससे बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसका इलाज मुसरीघरारी के निजी क्लिनिक में चल रहा है. जबकि टैंकर के धक्के से बाइक बुरी तरह […]
सरायरंजन. मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ पंचायत अंतर्गत विश्वकर्मा चौक के निकट रविवार की देर रात्रि एक अनियंत्रित दूध टैंकर ने एक बाइक में ठोकर मार दी. इससे बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसका इलाज मुसरीघरारी के निजी क्लिनिक में चल रहा है. जबकि टैंकर के धक्के से बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस के द्वारा ही जख्मी को इलाज के लिए भरती कराया गया है. वाहन चेकिंग में पिकअप जब्तसरायरंजन. थानाध्यक्ष राज किशोर के नेतृत्व में चलाये गये वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप कागजात के अभाव में जब्त कर लिया गया है. वाहन चेकिंग में अवर निरीक्षक राज नारायण राय एवं सहायक अवर निरीक्षक अजीत कुमार भी शामिल थे. जब्त वाहन अंगारघाट की है.