शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण
वारिसनगर. थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कतिपय लोगों ने कर लिया है. इस संबंध में एक प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में पिता का कहना है कि बेटी व दामाद दिल्ली में रहते हैं. 15 वर्षीय नतिनी माधोपुर में ही इनके पास करीब दस […]
वारिसनगर. थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कतिपय लोगों ने कर लिया है. इस संबंध में एक प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में पिता का कहना है कि बेटी व दामाद दिल्ली में रहते हैं. 15 वर्षीय नतिनी माधोपुर में ही इनके पास करीब दस वषार्ें से रहती है. वह इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा पास की है. गत 11 नवंबर को पुपरी के अंशु साह, विकास साह व वारिसनगर के मुकेश साह घर पर आये थे. कुछ सामान देते हुए बोले कि यह सब बेटी ने भेजी है. 13 नवंबर की सुबह नतिनी ने छात्रवृत्ति का फॉर्म भरने के लिए समस्तीपुर जाने की बात कह कर घर से निकली थी. लेकिन इसके बाद वापस घर नहीं लौटी. चिंतित होकर उसकी खोजबीन करने लगी तो पता चला कि तीनों लड़कों के साथ वारिसनगर में उसकी नतिनी देखी गयी थी. वारिसनगर में पान दुकानदार कैलाश महतो द्वारा पत्नी को नतिनी के अंशु साथ पुपरी जाने की बात कहने पर वहां भी खोजबीन करने पर नहीं मिली. इसके बाद वह थाने पहुंचे. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया है. पुलिस इस घटना क्रम को प्रथम दृष्ट्या प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देख रही है.