पचभिंडा में भूमि विवाद को ले झड़प, कई लोग घायल
मोरवा. हलई ओपी क्षेत्र के पचभिंडा गांव में दो गुटों के बीच जबरदस्त तनाव बताया जा रहा है. जमीन विवाद से शुरू हुआ मामला हिंसक झड़प में तब्दील हो गया है. इसमें कई लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. घायलों को पटना रेफर किया गया है जहां नालंदा मेडिकल कॉलेज में […]
मोरवा. हलई ओपी क्षेत्र के पचभिंडा गांव में दो गुटों के बीच जबरदस्त तनाव बताया जा रहा है. जमीन विवाद से शुरू हुआ मामला हिंसक झड़प में तब्दील हो गया है. इसमें कई लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. घायलों को पटना रेफर किया गया है जहां नालंदा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. स्थानीय पुलिस द्वारा फर्द बयान दर्ज किये जाने की बात पुलिस बता रही है. बताया जाता है कि तालाब में मछली पालने को लेकर विवाद कुछ दिनों पूर्व शुरू हुआ था. इसमें दोनों गुटों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. अभी मामले का अनुसंधान चल ही रहा था कि एक नया विवाद हो गया. पुलिस सूत्रों की मानें तो शांति समिति की बैठक के जरिये इस मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है. दोनों गुटों द्वारा इस पहल पर सहमति बनाये जाने की बात बतायी जा रही है. वैसे पुलिस मामले पर कड़ी नजर रख रही है.