मुख्य धारा से जोड़ें अपराध में संलिप्त किशोरों को : डीडीसी

फोटो संख्या : 14 व 15 समस्तीपुर. जिला बाल संरक्षण इकाई के तत्वावधान में समाहरणालय के सभा भवन में मंगलवार को कार्यशाला हुई. इसकी अध्यक्षता करते हुए डीडीसी आरके शर्मा ने कहा कि बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय परिषद सहित सरकारी एवं गैर सरकारी गतिविधियों से संबंधित कायार्ें का विश्लेषण करना अति आवश्यक है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 7:02 PM

फोटो संख्या : 14 व 15 समस्तीपुर. जिला बाल संरक्षण इकाई के तत्वावधान में समाहरणालय के सभा भवन में मंगलवार को कार्यशाला हुई. इसकी अध्यक्षता करते हुए डीडीसी आरके शर्मा ने कहा कि बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय परिषद सहित सरकारी एवं गैर सरकारी गतिविधियों से संबंधित कायार्ें का विश्लेषण करना अति आवश्यक है. बाल कल्याण कमेटी समाज में भूले भटके अनाथ, बेसहारा बच्चों की खोज कर उन्हें समाजिक परिवेश दें. वहीं किशोर न्याय परिषद अपराध में संलिप्त किशोरों पर ट्रायल चलाकर उन्हें मुख्यधारा में लाने का प्रयास करें. सदस्यों ने बताया कि इस कार्य में पुलिस की भूमिका व योगदान ससमय नहीं हो पाती है. मौके पर कई सरकारी व गैर सरकारी एनजीओ से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version