ऋण देने से पूर्व एलपीसी का पंजी से करे सत्यापन
फोटो संख्या : 11डीएलसीसी व कृषि टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिये कई दिशा निर्देशप्रतिनिधि, समस्तीपुरजिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ट में मंगलवार को डीएलसीसी की बैठक को संबोधित करते हुए डीएम एम. रामचंद्रुडु ने कहा कि जन धन योजना के तहत सभी परिवारों का खाता खुल चुका है. जिन परिवारों का अब तक खाता नहीं […]
फोटो संख्या : 11डीएलसीसी व कृषि टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिये कई दिशा निर्देशप्रतिनिधि, समस्तीपुरजिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ट में मंगलवार को डीएलसीसी की बैठक को संबोधित करते हुए डीएम एम. रामचंद्रुडु ने कहा कि जन धन योजना के तहत सभी परिवारों का खाता खुल चुका है. जिन परिवारों का अब तक खाता नहीं खुल सका है वे अविलंब बैंक से संपर्क कर खाता खुलवा ले ताकि इस योजना का लाभ शत प्रतिशत मिल सके. वहीं केसीसी ऋण का वितरण कैंप के माध्यम से करने का निर्देश दिया. साथ ही शिक्षा व रोजगार ऋण लाभांवितों के बीच वितरण करने का आदेश दिया. डीएम ने ऋण देने से पूर्व आवेदक के द्वारा दिये गये एलपीसी के सत्यता क ी जांच बैंक कर्मी अंचल कार्यालय जाकर पंजी से करने का भी निर्देश दिया. वहीं वार्षिक ऋण योजना के तहत कम उपलब्धि वाले बैंकों से प्रदर्शन में सुधार लाने को भी कहा गया. इधर, कृषि टास्क फोर्स की बैठक में डीएओ को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से बीज वितरण, डीजल अनुदान, फैलिन अनुदान से संबंधित वादों का निष्पादन करने का भी आदेश दिया गया. डीजल अनुदान का डीसी बिल कई प्रखंडों में लंबित है जब तक विपत्र का समायोजन नहीं किया जाता संबंधित बीडीओ के वेतन को स्थगित रखने का आदेश दिया गया. वहीं फसल आच्छादन 15 दिसंबर तक चलाये जाने की भी बात बतायी गयी.