अंतत: विवाह बंधन में बंधे प्रेमी युगल
रोसड़ा . आज कल रोसड़ा क्षेत्र में प्यार का पारा काफी हाई होते जा रहा है. एक प्रेमी युगल का प्यार इस कदर परवान पर चढ़ा कि प्रेमिका अपने मां बाप के सारे नाते को भुलाकर प्रेमी के घर आकर मंदिर में शादी रचा ली. इसकी जानकारी जब लड़की के परिजन को हुई तो उन्होंने […]
रोसड़ा . आज कल रोसड़ा क्षेत्र में प्यार का पारा काफी हाई होते जा रहा है. एक प्रेमी युगल का प्यार इस कदर परवान पर चढ़ा कि प्रेमिका अपने मां बाप के सारे नाते को भुलाकर प्रेमी के घर आकर मंदिर में शादी रचा ली. इसकी जानकारी जब लड़की के परिजन को हुई तो उन्होंने लड़की को काफी समझाने का प्रयास कर अपने घर ले जाना चाहा. लेकिन लड़की ने अपने मां बाप को भी पहचानने से इनकार कर दिया. अंतत: उसी लड़के से लड़की की शादी करवायी गयी. इधर, इस अंतरजातीय प्रेम विवाह चर्चा का विषय बन गया है. दोनों परिवार वालों ने इस संबंध में कागजात भी बनाकर सुरक्षा की दृष्टिकोण से एक दूसरे को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार बटहा गांव निवासी मुन्ना कुमार से खगडि़या निवासी लड़की की डेढ़ वर्ष पूर्व प्रेम कहानी शुरू हुई. लड़का का ननिहाल रोसड़ा में रहने के कारण दोनों की पहचान हो गयी. मंगलवार को लड़की ने अपना घर छोड़ प्रेमी के घर बटहा चली आयी. देखते ही देखते प्रेमी युगल को देखने के लिए गांव के सैकड़ों लोग जमा हो गये. लड़की को लोगों ने इस तरह के कदम नहीं उठाने के लिए काफी समझाया. परंतु किसी की एक न सुनने पर सरपंच संगीता कुमारी ने लड़की के परिवार वालों को सूचित किया. लड़की के मां बाप वहां आ उसे साथ ले जाने का काफी प्रयास किया. परंतु दर्जनों लोगों का यह प्रयास दोनों के प्यार के सामने काफी बौना पड़ गया. अंत में थकहारकर दोनों के रिश्ते कबूल कर कागजात बनाया गया.