तेतारपुर के शाखा सचिव चुने गये अनिल

मोहीउद्दीननगर . हमारी पार्टी संघषार्ें और बलिदानों की पार्टी है. जनता के हितों एवं आम नागरिकों को बुनियादी सुविधा के लिए पार्टी ने एक से बढ़कर एक आंदोलन किया लेकिन आज दिल्ली व पटना में बैठी सरकार का एजेंडा से आम लोग गायब है. उक्त बातें माकपा के राज्य समिति सदस्य मनोज कुमार सुनील ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 6:02 PM

मोहीउद्दीननगर . हमारी पार्टी संघषार्ें और बलिदानों की पार्टी है. जनता के हितों एवं आम नागरिकों को बुनियादी सुविधा के लिए पार्टी ने एक से बढ़कर एक आंदोलन किया लेकिन आज दिल्ली व पटना में बैठी सरकार का एजेंडा से आम लोग गायब है. उक्त बातें माकपा के राज्य समिति सदस्य मनोज कुमार सुनील ने कही. वे तेतारपुर में माकपा के शाखा सम्मेलन का उद्घाटन कर रहे थे. सम्मेलन की अध्यक्षता कामरेड रामबहादुर पासवान एवं संचालन कामरेड अनिल पासवान ने किया. कार्यक्रम की शुरूआत पार्टी का ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ. इस अवसर पर सर्वसम्मिति से शाखा का सचिव अनिल पासवान चुने गये. मौके पर शत्रुघ्न पासवान, राजकुमार सहनी, सुरेष सहनी, श्रवण पासवान, रंजन पासवान, राजजतन पासवान, गोरख सहनी आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version