एमडीएम खाने के बाद प्रावि कोयलाम के 20 बच्चों बिगड़ी तबीयत,स्कूल के प्रभारी एचएम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

प्रखंड रामभद्रपुर पंचायत के वार्ड दस स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोयलाम में शुक्रवार को वर्ग दो एवं तीन के बीस छात्र व छात्राओं की तबीयत अचानक खराब हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 11:55 PM

कल्याणपुर : प्रखंड रामभद्रपुर पंचायत के वार्ड दस स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोयलाम में शुक्रवार को वर्ग दो एवं तीन के बीस छात्र व छात्राओं की तबीयत अचानक खराब हो गयी. यह खबर बच्चों के परिजनों तक पहुंचते ही माहौल असहज हो गया. बीमार हुए बच्चों में शिवम कुमार, अभिराज कुमार, डब्लू कुमार, सफिया, आयुष कुमार, शोहरत परवीन, शकुजा परवीन, सहाना परवीन, मो. सितारे, सलाइवा परवीन आदि शामिल हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार छात्र-छात्राओं को एमडीएम के तहत चावल, चना, आलू की सब्जी व अंडा खाने के लिए दिया गया. भोजन के करीब 1 घंटा बाद लगभग 20 बच्चों में पेट दर्द व उल्टी की शिकायत शुरु हो गयी. इसकी सूचना बच्चों के अभिभावक को मिली. इस के बाद रामभद्रपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मो. कुदूश व अन्य अभिभावकों ने इसकी सूचना बीडीओ देवेंद्र कुमार को दी. बीडीओ ने पहल करते हुए स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी. कल्याणपुर स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टरों की टीम सीएचओ दीपक कुमावत, सीएचओ अमित कुमार व एएनएम संध्या कुमारी स्कूल परिसर में पहुंच कर बच्चों का इलाज किया. डाक्टर टीम ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग प्रतीत हो रहा है. घटना से आक्रोशित अभिभावक व ग्रामीणों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक सोमप्रभा गुप्ता को घेर लिया. थाने के पीटीसी शोभानंद सोरेन दलबल के साथ पहुंच कर विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंचे बीपीएम आनंद अभिनंदन व एमडीएम पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद से बच्चों के अभिभावकों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को विद्यालय से हटाने की मांग की. जिसके बाद बीपीएम आनंद अभिनंदन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों के गुस्सा शांत हुआ. विद्यालय प्रधान सोमप्रभा गुप्ता का बताना है कि विभाग के निर्देशानुसार खाना बनाया गया था. बच्चों को परोसा गया. किस स्तर पर इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई है इसकी जानकारी नहीं होने की बात कही है. प्रबंधक अभिनव आनंद का बताना है कि मामले की जांच की जा रही है. डॉक्टरों का बताना है कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version