महागठबंधन की सरकार बनी, तो 200 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी

कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय पर जिला राजद की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 11:04 PM

समस्तीपुर.

कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय पर जिला राजद की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई. अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने की. संचालन जिला राजद के प्रधान महासचिव विपिन सहनी ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला राजद समस्तीपुर के प्रभारी श्रीनारायण महतो ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के विस्तार को लेकर टिप्स दिये. जिला प्रभारी ने कहा कि सभी वर्गों के साथ शोषित, वंचित, पीड़ित, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, किसान, मजदूर, नौजवान, छात्र और महिलाओं के बीच पार्टी और संगठन की मजबूती के लिए ईमानदारी पूर्वक सदस्यता अभियान चलायें. इस दौरान उन्होंने प्रखंड अध्यक्षों तथा विभिन्न प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षों से पंचायतवार अब तक बनाये गये सदस्यों की संख्या की जानकारी ली. अभियान में और तेजी लाने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कई बड़ी घोषणा की है. नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो माई बहिन मान योजना के तहत गरीब महिलाओं को 2500 रुपये दिये जायेंगे. इसके अलावा 200 यूनिट फ्री बिजली और वृद्धा पेंशन 1500 रुपये किये जायेंगे. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम ने कहा कि राजद का सदस्यता अभियान को लेकर आम-आवाम में काफी उत्साह है. मौके पर पूर्व विधायक अशोक प्रसाद वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, प्रदेश महासचिव प्रेम प्रकाश शर्मा, वरीय उपाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद सिंह, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष ललन यादव, उपाध्यक्ष रामविनोद पासवान, राजद अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविन्द पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version