बेटी की शादी का सपना हुआ खाक
फोटो फारवार्ड ::::::::::::::::* शादी के लिए रखे 60 हजार रुपये व संपत्ति नष्ट* कुछ दिन पहले मंगवाया थे रुपयेखानपुर . महज 10 दिन पूर्व पुत्री की शादी के लिए बैंक से पैसा निकालकर घर में रखने के बाद पिता को क्या मालूम था कि बुधवार के दिन कहर बरपाने वाला है और पलभर में सबकुछ […]
फोटो फारवार्ड ::::::::::::::::* शादी के लिए रखे 60 हजार रुपये व संपत्ति नष्ट* कुछ दिन पहले मंगवाया थे रुपयेखानपुर . महज 10 दिन पूर्व पुत्री की शादी के लिए बैंक से पैसा निकालकर घर में रखने के बाद पिता को क्या मालूम था कि बुधवार के दिन कहर बरपाने वाला है और पलभर में सबकुछ खाक हो जायेगा. बेटी की शादी की चल रही तैयारी व सपना अग्नि की भेंट चढ़ गयी और घर में रखे 60 हजार रुपये पलभर में जलकर राख हो गये. कोठिया चक्की निवासी राज कुमार सहनी की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. बताया गया कि वह परदेश में रहकर परिवार का भरण पोषण करता है. दस दिन पूर्व ही बैंक से 60 हजार रुपये निकालकर घर लाया था. जिससे शादी की तैयारी की जाती. लेकिन, कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. नगद के अलावे घर की सारी संपत्ति जलकर राख हो गया. वहीं इधर अग्निकांड में पीडि़त महिलाओं के क्रंदन से गांव में मायूसी छा गयी है. वहीं बबीता देवी भी बार बार बेहोश हो रही थी. पूछने पर लोगों ने बताया कि इसके दो माह की एक बच्ची नहीं मिल रही है जो सुन यह रो रो कर बेहोश हो रही है. महिलाएं उसे ढाढ़स बंधाने में जुटी थी. वहीं लोग बच्ची की खोज करने में जुटे थे.