फोटो संख्या : 9 व 10* मद्य निषेध दिवस पर स्कूली छात्रों ने बनायी मानव श्रृंखलासमस्तीपुर, प्रतिनिधि : पटेल मैदान में बुधवार को मद्य निषेध दिवस के अवसर पर स्कूली छात्रों को संबोधित करते हुए डीएम एम. रामचंद्रुडु ने कहा कि नशे की लत किसी भी व्यक्ति क ो अस्वस्थ बनाते हुए परिवार के साथ साथ समाज से दूर कर देता है. आज नशे की बढती लत समाज के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है. हमारे स्कूली छात्र नशे की लत को दूर करने में सहयोग कर सकते हैं. जिस परिवार में नशापान होता है वहां का विकास भी रूक जाता है. छात्र अपने अभिभावक को नशे से दूर रहने का संदेश दे सकते हैं. डीइओ बीके ओझा ने कहा कि नशा के कई रूप हैं. लेकिन समाज में आज कई उदाहरण ऐसे मिल जायेंगे जो नशापान कर समाजिक परिवेश में अहित से जुड़े कार्यो की ओर विमुख हो जाते हैं. डीपीओ एसएसए संजय कुमार ने कहा कि बच्चे नशापान करने वाले अभिभावकों से दूर रहने की सलाह अपने मधुर भाषा के जरिये दे सकते हैं. उन्हें सिर्फ बेहतर तरीके से कोशिश करने की जरुरत है. इस मौके पर छात्रों ने मानव श्रृंखला बना नशापान से दूर रहने का संदेश दे रहे थे. इस अवसर पर एचएम निर्मला शर्मा, बीआरसीसी सौरभ कुमार आदि मौजूद थे.
बढती नशे की लत समाज के लिए चिंताजनक : डीएम
फोटो संख्या : 9 व 10* मद्य निषेध दिवस पर स्कूली छात्रों ने बनायी मानव श्रृंखलासमस्तीपुर, प्रतिनिधि : पटेल मैदान में बुधवार को मद्य निषेध दिवस के अवसर पर स्कूली छात्रों को संबोधित करते हुए डीएम एम. रामचंद्रुडु ने कहा कि नशे की लत किसी भी व्यक्ति क ो अस्वस्थ बनाते हुए परिवार के साथ […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है