लिंक फेल होने से बैरंग लौटे ग्राहक
सिंघिया. स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक में लिंक फैल रहने से ग्राहकों के बीच लेन देन नहीं किया़ इसको लेकर ग्राहकों ने बैंक परिसर में हो हंगामा किया़ ग्राहकों का कहना था कि यहां बैंक की समस्या से ग्राहकों के लिए समस्या बन गयी है़ बैंक की व्यवस्था में कभी लिंक फैल, कभी सरबर डाउन तो […]
सिंघिया. स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक में लिंक फैल रहने से ग्राहकों के बीच लेन देन नहीं किया़ इसको लेकर ग्राहकों ने बैंक परिसर में हो हंगामा किया़ ग्राहकों का कहना था कि यहां बैंक की समस्या से ग्राहकों के लिए समस्या बन गयी है़ बैंक की व्यवस्था में कभी लिंक फैल, कभी सरबर डाउन तो कभी रुपये की कमी ग्राहकों की परेशानी बन गयी है़ रब्बी फसल लगाने में खेत जोताना, खाद, बीज बगैर रुपये लिये नहीं करता न देता है’़ हमलोगों के खेत से हाल चला जायेगा़ इसको बचाने के लिए साहूकार के यहां जाना पड़ेगा़ इस संबंध में बैंक के प्रभार में फिल्ड ऑफिसर प्रशांत भूषण ने बताया कि सड़क का काम चल रहा है कहीं बीएसएनएल का तार कट गया है़ संबंधित विभाग को इसकी सूचना दे दी गयी है़