दो पंचायतों में निर्वाचन के लिए जारी होंगे नये शिड्यूल

रोसड़ा . बिहार राज्य निर्वाचन प्रधिकार के अवर सचिव द्वारा पैक्स निर्वाचन 2014 में कोरम के अभाव में निर्वाचन संपन्न नहीं होने वाले पैक्स की सूची एवं निर्वाचन के पश्चात रिक्त रह गये पदों की विवरणी उपलब्ध कराने के लिए निर्देश जारी किये गये हैं़ जानकारी देते हुए बीडीओ शशिभूषण प्रसाद सिंह ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 9:02 PM

रोसड़ा . बिहार राज्य निर्वाचन प्रधिकार के अवर सचिव द्वारा पैक्स निर्वाचन 2014 में कोरम के अभाव में निर्वाचन संपन्न नहीं होने वाले पैक्स की सूची एवं निर्वाचन के पश्चात रिक्त रह गये पदों की विवरणी उपलब्ध कराने के लिए निर्देश जारी किये गये हैं़ जानकारी देते हुए बीडीओ शशिभूषण प्रसाद सिंह ने बताया कि पैक्स के प्रबंधकारिणी कमेटी के गठन के लिए कोरम का होना आवश्यक है़ निर्वाचन प्रधिकार द्वारा इस संबंध में निर्देशित किया गया था कि जिस पैक्स में नामांकन या नाम वापसी के पश्चात उक्त पैक्स का कोरम नहीं बन पाने की स्थिति में उस पैक्स का निर्वाचन कार्य उसी स्तर पर रोक दिया जायेगा़ रोसड़ा प्रखंड के दो पंचायतों सोनूपुर दक्षिण और भिरहा पश्चिम में इस तरह की स्थिति के कारण चुनाव नहीं कराये गये जिसकी जानकारी प्राधिकार को प्रेषित कर दी गयी है़ सभी प्रखंडों से सूचना एकत्रित होने के बाद ऐसे पंचायतों में पैक्स निर्वाचन संपन्न कराने के लिए नये स्तर से शिड्यूल जारी किये जायेंगे़

Next Article

Exit mobile version