रोसड़ा . प्रखंड में 1 से 25 नवंबर के बीच चले मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के तहत कुल 3084 आवेदन प्रखंड निर्वाचन कार्यालय को प्राप्त हुए हैं़ जानकारी देते हुए अभियान में विशेष जिम्मेवारी निभा रहे उद्योग प्रसार पदाधिकारी बीएन लाल दास ने बताया कि प्रपत्र-6 नाम जोड़ने हेतु 2140, प्रपत्र-7 नाम हटाने के लिए 380, प्रपत्र-8 सुधार के लिए 564 तथा मतदान केन्द्र स्थानान्तरण के लिए लगभग 300 आवेदन मिले हैं. जिसके निष्पादन के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन तत्परता से जुटी है़ सभी आवेदन 139 रोसड़ा (अजा) विस क्षेत्र के मतदान केन्द्र सं़ 164 से 283 से संबंधित हैं़
मतदाता पुनरीक्षण के लिए 3034 आवेदन
रोसड़ा . प्रखंड में 1 से 25 नवंबर के बीच चले मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के तहत कुल 3084 आवेदन प्रखंड निर्वाचन कार्यालय को प्राप्त हुए हैं़ जानकारी देते हुए अभियान में विशेष जिम्मेवारी निभा रहे उद्योग प्रसार पदाधिकारी बीएन लाल दास ने बताया कि प्रपत्र-6 नाम जोड़ने हेतु 2140, प्रपत्र-7 नाम हटाने के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है