प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
विद्यापतिनगर . प्रखंड के मध्य विद्यालय विद्यापतिनगर में चार दिवसीय भारत स्काउट एण्ड गाइड के प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को प्रभारी एचएम राज कुमार सिंह ने किया. प्रशिक्षण में बच्चों को स्वयं रक्षा, अनुशासन, बाहरी जीवन, मुख्य वार्ता आदि की जानकारी दी गयी. शिविर गत 22 नबंवर से 25 नबंवर तक चलाया गया़ जिसका […]
विद्यापतिनगर . प्रखंड के मध्य विद्यालय विद्यापतिनगर में चार दिवसीय भारत स्काउट एण्ड गाइड के प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को प्रभारी एचएम राज कुमार सिंह ने किया. प्रशिक्षण में बच्चों को स्वयं रक्षा, अनुशासन, बाहरी जीवन, मुख्य वार्ता आदि की जानकारी दी गयी. शिविर गत 22 नबंवर से 25 नबंवर तक चलाया गया़ जिसका समापन 26 नवंबर को हुआ. इस अवसर पर बीडीओ, बीइओ रामनरेश सिंह उपस्थित थे. समापन अवसर पर बच्चों ने अशिक्षा से हो रही बुराई पर नाटय रूपांतर प्रस्तुत किया.