योजनाओं को ले एचएम को मिले कई निर्देश

वारिसनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन पर गुरु वार को प्रधानाध्यापकों की मासिक गोष्ठी आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम प्रवेश सिंह ने की. बैठक में विद्यालय सुबह 10 से 4 बजे तक चलाने तथा शनिवार को भी यही समय रहने की बातें कही गयी. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अंतर्गत समूहीकरण वाले बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 5:02 PM

वारिसनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन पर गुरु वार को प्रधानाध्यापकों की मासिक गोष्ठी आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम प्रवेश सिंह ने की. बैठक में विद्यालय सुबह 10 से 4 बजे तक चलाने तथा शनिवार को भी यही समय रहने की बातें कही गयी. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अंतर्गत समूहीकरण वाले बच्चों का एवं कक्षा 1 व 2 के छात्रों की दक्षता चार्ट नियमित रूप से तैयार करने, 75 प्रतिशत उपिस्थति वाले छात्रों की सूची जमा नहीं करने वाले विद्यालय 30 नवंबर तक कल्याण विभाग में जमा करने की बातें कही गयी. साथ ही मध्याह्न भोजन योजना की गुणवत्ता एवं पंजी का संधारण अद्यतन रखने, श्रवण, दृष्टि एवं अस्थि नि:शक्त बच्चों का प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 29 नवंबर को बीआरसी भवन पर आयोजित होने व विद्यालय स्तर एवं संकुल स्तर पर आयोजित तरंग प्रतियोगिता के चयनित छात्रों की सूची बीआरसी पर जमा करने का निर्देश सभी को दिया गया. मौके पर बीआरपी चंद्रभूषण ठाकुर, संजय रजक आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version