23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड के पैक्स चुनाव में 20124 मतदाता डालेंगे वोट

मोहिउद्दीननगर प्रखंड क्षेत्र में द्वितीय चरण के अंतर्गत 27 नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई.

समस्तीपुर : मोहिउद्दीननगर प्रखंड क्षेत्र में द्वितीय चरण के अंतर्गत 27 नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई. कुल 17 पैक्सों में से 16 पैक्स के चुनाव में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 16 व प्रबंध कार्यसमिति सदस्य पद के लिए 192 प्रत्याशियों का चुनाव होना है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार ने बताया कि पैक्स चुनाव में 20124 मतदाता वोट डालेंगे. इसके लिए 13 नवंबर से 16 नवम्बर के बीच नामांकन की तिथि निर्धारित की गई. 15 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश के कारण नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जाएंगे. नामांकन के दौरान प्रत्याशियों को सहूलियतें प्रदान करने के लिए अलग अलग पदों के लिए पांच काउंटर बनाए गए हैं. 17 से 18 नवम्बर के बीच नामांकन पत्रों की संविक्षा की जाएगी. संविक्षा के उपरांत 20 नवम्बर को विभिन्न पदों के प्रत्याशियों के बीच प्रतीक चिह्न का आवंटन किया जाएगा. 27 नवम्बर को होने चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में 35 मतदान केंद्र बनाये गये. इसके साथ प्रखंड में कुल 16 पीसीसीपी बनाये गये हैं. 28 नवम्बर को मतगणना के लिए विश्वनाथ रामबहादुर प्लस टू हाई स्कूल, अंदौर को मतगणना केंद्र बनाया गया है. चुनाव को भयमुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी के तौर पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सोनू कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ.मधुकर प्रसाद सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कमलेश कुमार मिश्र व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अभिषेक कुमार की प्रतियुक्ति की गई है. इसके साथ ही विभिन्न कोषांगों के लिए प्रतियुक्त कर्मियों को जिम्मेवारी भी सौंपी गई है.

पैक्स चुनाव को लेकर दूसरे दिन भी तीन नामांकन

मोरवा : प्रखंड मुख्यालय में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जोर नहीं पकड़ रही है. मंगलवार को नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए तीन नामांकन हुए. सारंगपुर पश्चिमी पंचायत से धीरज कुमार झा, ररियाही पंचायत से विनीत कुमार शर्मा और लड़ुआ पंचायत से राम उपेक सिंह ने नामांकन किया. बताया जाता है कि अब तक कुल 182 नाजिर रसीद कटाये गए हैं. निर्वाची पदाधिकारी अरुण कुमार निराला के अलावा चार सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार ,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमरनाथ पाठक और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संजीव कुमार मौजूद थे. मौके पर वरुण सिंह, सुरेश कुमार, रामेश्वर राय, शिवजी राय, रविन्द्र राय, दीपक कुमार, रंजीत कुमार, पंकज कुमार, राजीव कुमार, संतोष कुमार, समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें