प्रतिवेदन नहीं मिलने पर होगी कार्रवाई : एसडीओ
फोटो संख्या : 10 व 11अनुमंडल आपूर्ति अनुश्रवण की बैठक संपन्नप्रतिनिधि, दलसिंहसराय पंचायतों में प्रत्येक महीने अंतिम शुक्रवार को पंचायत अनुश्रवण समिति की बैठक अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने वाले पंचायत सचिवों का प्रतिवेदन अप्राप्त होने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. यह बातें एसडीओ वरुण कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को अनुमंडल आपूर्ति अनुश्रवण समिति […]
फोटो संख्या : 10 व 11अनुमंडल आपूर्ति अनुश्रवण की बैठक संपन्नप्रतिनिधि, दलसिंहसराय पंचायतों में प्रत्येक महीने अंतिम शुक्रवार को पंचायत अनुश्रवण समिति की बैठक अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने वाले पंचायत सचिवों का प्रतिवेदन अप्राप्त होने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. यह बातें एसडीओ वरुण कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को अनुमंडल आपूर्ति अनुश्रवण समिति की बैठक में कही. एसडीओ ने कहा कि पंचायत अनुश्रवण की बैठक का निरीक्षण उनके अलावा संबंधित बीडीओ व सीओ कम से कम दो दो बैठकों का करेंगे. साथ ही राशन केरोसिन की आपूर्ति लाभुकों को मिल रही है या नहीं इसे भी प्रतिवेदित करना होगा. बैठक में उजियारपुर स्थित गैस एजेंसी के प्रतिनिधि को व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया ताकि कोई शिकायत नहीं मिले. इसके अलावा नवंबर महीने की राशि जमा होने पर शीघ्र खाद्यान्न व राशन केरोसिन आपूर्ति करने समेत अन्य निर्देश संबंधित एमओ को दिये गये. बैठक में एमओ जैनेंद्र कुमार, सत्य नारायण महतो, जिप सदस्या अनीता देवी, रंजना देवी, राम कुमार, उजियारपुर प्रखंड प्रमुख किरण देवी, कृष्ण देव राय, विनोद समीर, उपेंद्र पोद्दार, सुमित्रा देवी, राज कुमार, सुनील कुमार आदि थे.