13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई. अमृतपुर में अनाज गोदाम पर प्रशासिनक अधिकारियों का छापा

फोटो संख्या : 17, 18 व 19 200 बोरा चावल जब्त, सील एफसीआइ के मुहर लगे खाली व भरे बोरे जब्त एमओ व सीओ को जांच रिपोर्ट देने का निर्देश प्रतिनिधि, मोरवा ताजपुर थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव स्थित एक अनाज के गोदाम पर प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार की रात्रि छापेमारी की. गोदाम में अनाज […]

फोटो संख्या : 17, 18 व 19 200 बोरा चावल जब्त, सील एफसीआइ के मुहर लगे खाली व भरे बोरे जब्त एमओ व सीओ को जांच रिपोर्ट देने का निर्देश प्रतिनिधि, मोरवा ताजपुर थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव स्थित एक अनाज के गोदाम पर प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार की रात्रि छापेमारी की. गोदाम में अनाज का बोरा बड़ी मात्रा में पाकर उसे सील कर चौकीदार नियुक्त कर दिया गया है. शुक्रवार को थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन, सीओ शाह आलम, एमओ की टीम ने गोदाम का जायजा लिया. गोदाम में 200 बोरा चावल तथा बड़ी मात्रा में धान के बारे पाये जाने की बात बतायी जा रही है. गोदाम अनिल ठाकुर का बताया जाता है. अधिकारियों ने गोदाम मालिक से यह बताने को कहा है कि अनाज की खरीदारी कब और कहां की गयी है. जांचोपरांत कार्रवाई की बात बतायी गयी. इधर, गोदाम मालिक के हवाले से खबर मिली है कि वह किसानों से अनाज की खरीदारी करता है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि अनाज के सभी बोरे हाथ से सीले हैं. विस्तृत जांच जारी है. इधर, पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापामारी में एफसीआइ का मुहर लगा खाली और भरे बोरे जब्त किये गये हैं. एमओ और सीओ से पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. रिपोर्ट आने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें