Samastipur News : पेयजल की चिह्नित खराब 343 योजनाओं में 205 योजनाओं को कराया गया चालू

Samastipur News : जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने पेयजल से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की. संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 1:21 AM

Samastipur News : जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने पेयजल से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की. संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. पेयजल से संबंधित पिछली बैठक में कुल 343 योजनाओं को चिन्हित किया गया था. जिनका निष्पादन 15 दिन के भीतर किया जाना था, जिसमें 73 योजनाओं का निष्पादन तीन दिनों के अंदर, 127 योजनाओं का निष्पादन 7 दिनों के अंदर तथा 143 योजनाओं का निष्पादन 15 दिनों के अंदर करना था. इन 343 योजनाओं में से 205 योजनाएं सफलतापूर्वक शुरू हो चुकी है.

Samastipur News : जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश

जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पेयजल योजना से संबंधित रिपोर्ट की नियमित जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया तथा प्रखंड स्तर पर इसकी स्वतंत्र समीक्षा भी सुनिश्चित करने को कहा. इसके अतिरिक्त प्रखंड विकास पदाधिकारियों को नल जल योजना के लिए पंचायत स्तर पर नियमित फीडबैक लेने का निर्देश दिया गया. नल जल योजना को क्षतिग्रस्त करने वालों की पहचान कर प्राथमिकता दर्ज करने का भी निर्देश दिया गया. नगर निकाय के स्तर पर टैंकर का नियमित हिसाब किताब रखने एवं उसकी नियमित साफ-सफाई करने का निर्देश भी दिया गया. वर्तमान में जिले में 70 हैंड पंप लगाने का लक्ष्य है. इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को दलित,महादलित एवं अन्य वंचित टोलों में इन हैंडपंप्स को लगाने का निर्देश दिया. इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारियों से ऐसे टोलों चिन्हित करने को कहा गया.

Next Article

Exit mobile version