गुरुकुल में नामांकन को ले उमड़ी भीड़
समस्तीपुरः शहर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित प्रमुख शिक्षण संस्थान गुरुकुल में नामांकन को लेकर भीड़ उमड़ रही है. विज्ञान संकाय में नामांकन कराने को लेकर समस्तीपुर जिला के अलावा उत्तर बिहार के कई जिले के छात्र छात्राएं पहुंच रही हैं. संस्थान ने इस साल से जांच परीक्षा के आधार पर नामांकन ले रही […]
समस्तीपुरः शहर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित प्रमुख शिक्षण संस्थान गुरुकुल में नामांकन को लेकर भीड़ उमड़ रही है. विज्ञान संकाय में नामांकन कराने को लेकर समस्तीपुर जिला के अलावा उत्तर बिहार के कई जिले के छात्र छात्राएं पहुंच रही हैं. संस्थान ने इस साल से जांच परीक्षा के आधार पर नामांकन ले रही है. इसके कारण बड़ी संख्या में छात्र छात्रएं नामांकन के लिए संस्थान पर पहुंच रहे हैं.
गुरुकुल ने इस साल से फेज वन एवं फेज टू के लिए अलग अलग नामांकन लेने का फैसला लिया है. दादपुर में फेज टू संचालित हो रहा है. यहां पर छात्र छात्राओं के लिए नि:शुल्क बस सेवा की भी शुरूआत की गयी है जो स्टेशन एवं बस स्टैंड से संस्थान तक लाने एवं ले जाने का कार्य करेगी. गुरुकुल के सचिव मिनेश कुमार ने बताया कि गुरुकुल के छात्र छात्राओं के बेहतर परफोरमेंस के कारण नामांकन के कारण भीड़ उमड़ रही है.
पिछले साल जहां बिहार के टॉप 15 में 9 छात्र गुरुकुल के थे वहीं इस साल साइंस में बिहार टॉप टेन में 23 छात्र-छात्राएं सिर्फ गुरुकुल कोचिंग संस्थान के हैं. इसके अलावा यहां के करीब आठ सौ छात्र-छात्राओं का चयन प्रथम श्रेणी अस्सी प्रतिशत से अधिक अंक लाने के कारण इंस्पायर अवार्ड के लिए भी हुआ है. इस अवार्ड को पाने वाले विद्यार्थियों को भारत सरकार स्नातक विज्ञान की पढ़ाई के लिए 60 हजार रुपये प्रति वर्ष देगी.
सरकार के द्वारा लाभान्वित होने वाले छात्र छात्राओं की सूची भी जारी कर दी गयी है. संस्थान के निदेशक सौरभ कुमार चौधरी ने बताया कि बेहतर शिक्षा, योग्य शिक्षकों की टीम एवं अनुशासन के कारण छात्र छात्राओं में नामांकन को लेकर जबरदस्त उत्साह है. उन्होंने बताया कि अलग अलग बैचों के लिए नामांकन का कार्य चल रहा है. जांच परीक्षा के आधार पर ही नामांकन लिया जा रहा है.