जमीन तो दूर अब तक नहीं मिला परचा : बसपा

फोटो संख्या : 38बसपा कार्यकर्ताओं ने धरना देकर सौंपा ज्ञापनराजनीतिक दलों पर भी साधा निशानाप्रतिनिधि, समस्तीपुरजिला बसपा कार्यकर्ताओं ने पुरानी बस पड़ाव परिसर में शनिवार को धरना दिया. मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष विनय कुमार चौहान बबलू की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा हुई. संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव रामनाथ प्रसाद यादव ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 8:02 PM

फोटो संख्या : 38बसपा कार्यकर्ताओं ने धरना देकर सौंपा ज्ञापनराजनीतिक दलों पर भी साधा निशानाप्रतिनिधि, समस्तीपुरजिला बसपा कार्यकर्ताओं ने पुरानी बस पड़ाव परिसर में शनिवार को धरना दिया. मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष विनय कुमार चौहान बबलू की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा हुई. संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव रामनाथ प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार ने गरीबों को 5 डिसमिल जमीन देने की घोषणा की थी. लेकिन अब तक जमीन तो दूर उन्हें परचा भी नसीब नहीं हुआ है. विभिन्न दलों ने मृत चीनी मिल और पेपर मिल के नाम पर लोगों को ठगने का काम किया है. वर्षों से वरुणा पुल के निर्माण की मांग हो रही है. वक्ताताओं ने कहा कि खाद्य सुरक्षा पेंशन, इंदिरा आवास का लाभ गरीबों को नहीं मिल पा रहा है. गरीबों व दलित कमजोर वर्ग को एकजुट होकर अपना हक व सम्मान हासिल करने का आहृवान किया. सभा को कुशेश्वर दास, विजय राम, लाल बाबू, अभय राम, अरुण झा, डा. अजय साह, शिवजी राय, जमील अंसारी, रामदुलारी देवी, वीणा देवी, शहोदरी देवी, सरस्वती देवी, गनौर शर्मा, सीता देवी, प्रेमजीत कुमार झा, रंजीत साह, बच्चा बाबू यादव, रामप्रीत दास, सुरेंद्र कुमार, प्रेमचंद्र राम, प्रेमजीत सक्सेना आदि ने संबोधित किया. बाद में शिष्टमंडल ने डीएम को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई की दिशा में कदम उठाने का अनुरोध किया. संचालन प्रेमजीत झा ने किया.

Next Article

Exit mobile version