आधा दर्जन बीएलओ से स्पष्टीकरण
पूसा. प्रखंड में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरते जाने को लेकर विभिन्न पंचायतों के छह बीएलओ से बीडीओ ने स्पष्टीकरण पूछा है. इसमें बूथ संख्या 202 की रुली कुमारी, 208 की नूतन कुमारी, 238 के विनोद कुमार पासवान, 257 के दिलीप कुमार महतो, 258 की पिंकी कुमारी एवं 259 की बीएलओ बेबी […]
पूसा. प्रखंड में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरते जाने को लेकर विभिन्न पंचायतों के छह बीएलओ से बीडीओ ने स्पष्टीकरण पूछा है. इसमें बूथ संख्या 202 की रुली कुमारी, 208 की नूतन कुमारी, 238 के विनोद कुमार पासवान, 257 के दिलीप कुमार महतो, 258 की पिंकी कुमारी एवं 259 की बीएलओ बेबी देवी शामिल हैं. जिसे एक दिन का वेतन काटते हुए कार्रवाई की गयी है. वहीं जिले के टाउण हॉल में 29 नवंबर को मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर बैठक से अनुपस्थित कर्मियों से भी स्पष्टीकरण पूछा गया है. इधर बीडीओ कुमार अश्वनी ने टोला सेवक, इन्दिरा आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, प्रेरक एवं जीविका मित्रों सहित प्रखंड के विकास मित्रों से भी मतदान के कायार्े में शिथिलता बरतने पर स्पष्टीकरण पूछा है. बीडीओ ने कहा सभी पंचायतों के मुखिया एवं वार्ड सदस्यों को पत्र पे्रषित कर पंचायत रिसोर्स टीम के माध्यम से किये जा रहे सर्वेक्षण एवं अन्य कायार्ें में सहयोग की अपील की गयी है.