कुलपति ने नया इतिहास रचा : सिनेटर

मोरवा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति डॉ़ साकेत कुशवाहा ने विश्वविद्यालय में शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार, सेमिनार क्रांति एवं रिश्वत खोरी समाप्त कर नया इतिहास रच दिया है. उक्त बातें कहीं एलएनएमयू के सिनेटर डॉ विजय कुमार झा ने. वे शनिवार को स्वामी विवेकानंद परिसर में आयोजित प्राध्यापकों की बैठक को सम्बोधित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 9:02 PM

मोरवा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति डॉ़ साकेत कुशवाहा ने विश्वविद्यालय में शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार, सेमिनार क्रांति एवं रिश्वत खोरी समाप्त कर नया इतिहास रच दिया है. उक्त बातें कहीं एलएनएमयू के सिनेटर डॉ विजय कुमार झा ने. वे शनिवार को स्वामी विवेकानंद परिसर में आयोजित प्राध्यापकों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे. सिनेटर ने स्पष्ट किया कि पहले विश्वविद्यालय में रिश्वत खोरी चरम सीमा पर थी. जिसे वीसी डॉ कुशवाहा ने समाप्त कर शिक्षा कैलेंडर सुधार कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. वक्ताओं ने पीएचडी सेक्सन की शिथिलताओं को दूर कर थिसिस जमा करने के तीन महीने के अंदर वाइवा कराने की वीसी से मांग की. प्रो़ जे. चौधरी, प्रो़ एमके झा, प्रो. ए़के़ ठाकुर, प्रो़ एके़ झा, प्रो़ एसके़ झा आदि ने बैठक को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version