वेरिफिकेशन कोड ऑप्शन के इंतजार में आवेदक

रोसड़ा. बिहार आरटीपीएस के तहत मिलनेवाली सुविधाओं में व्याप्त तकनीकी गड़बडि़यों से आमजनों को भारी परेशानी हो रही है़ इस सेवा के तहत ऑनलाइन आदेवन के दौरान वेरिफिकेशन कोड की अनुपलब्धता से उत्पन्न परेशानी के कारण आय, जाति एवं आवासीय प्रमाण-पत्र सहित आरटीपीएस से जुड़े सभी प्रकार के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ठप पड़ी है़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 5:01 PM

रोसड़ा. बिहार आरटीपीएस के तहत मिलनेवाली सुविधाओं में व्याप्त तकनीकी गड़बडि़यों से आमजनों को भारी परेशानी हो रही है़ इस सेवा के तहत ऑनलाइन आदेवन के दौरान वेरिफिकेशन कोड की अनुपलब्धता से उत्पन्न परेशानी के कारण आय, जाति एवं आवासीय प्रमाण-पत्र सहित आरटीपीएस से जुड़े सभी प्रकार के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ठप पड़ी है़ शुरुआती एक-दिनों तक ऐसा लगा कि कोई आंशिक गड़बड़ी होगी ठीक हो जायेगी लेकिन स्थिति इतनी गंभीर है कि लंबी समय सीमा बीतने के बावजूद भी ऑनलाइन आवेदकों को आज भी ‘वेरिफिकेशन कोड वाले ऑप्शन’ के चालू होने का बेसब्री से इंतजार हैं. प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर पर कार्यरत आरटीपीएस काउंटर पर पूछे जाने पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा सकी.

Next Article

Exit mobile version