मौसम : कनकनी बढ़ने की संभावना
पूसा. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण मौसम सेवा केंद्र के पूर्वानुमान अवधि में कनकनी बढ़ने की संभावना है. इस अवधि में 3 से 7 किलोमीटर प्रतिघंटा क ी रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी. इसके कारण न्यूनतम तापमान गिरकर 10 से नीचे पहुंचने से कनकनी व ठंड बढ़ने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है. […]
पूसा. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण मौसम सेवा केंद्र के पूर्वानुमान अवधि में कनकनी बढ़ने की संभावना है. इस अवधि में 3 से 7 किलोमीटर प्रतिघंटा क ी रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी. इसके कारण न्यूनतम तापमान गिरकर 10 से नीचे पहुंचने से कनकनी व ठंड बढ़ने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है. इस अवधि में मौसम प्राय: साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहने की बात कही गयी है. समसामयिक सुझाव में किसानों से आलू के फसल में अच्छी अंकुरण के लिए 20-25 दिन के अंदर हल्की सिंचाई करने की सलाह दी गयी है. चना की बोआई के 10 दिसंबर तक कर लेने की भी बात किसानों से कही गयी है. बैंगन की फसल में तना छेदक कीड़े लग रहे हैं. नियंत्रण के लिए क्वीनाल फॉस 1.5 मीली प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें.