गन्ना कटाई में विलंब से उत्पादक किसान आहत

हसनपुर. प्रखंड के गन्ना किसानों को चीनी मील के रवैये से हो रही परेशानी से लोग आहत हैं. लोगों ने कहा कि मिल प्रबंधन रोपाई के समय पर किसी तरह रोपाई करवा लेते हैं जबकि कटाई के समय विभिन्न तरह के कारणों का हवाला देते हुए वेवजह परेशान करते हैं. किसान राजीव कुमार सिंह पिंकू, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 6:01 PM

हसनपुर. प्रखंड के गन्ना किसानों को चीनी मील के रवैये से हो रही परेशानी से लोग आहत हैं. लोगों ने कहा कि मिल प्रबंधन रोपाई के समय पर किसी तरह रोपाई करवा लेते हैं जबकि कटाई के समय विभिन्न तरह के कारणों का हवाला देते हुए वेवजह परेशान करते हैं. किसान राजीव कुमार सिंह पिंकू, मो. यासीन, मो. मोबीन, सुभाष सिंह, रंजन सिंह, रामविनय यादव, शशि भूषण सिंह, सुखदेव पंडित, रामपुकार यादव, फूलकांत चौधरी, चंद्रभूषण राय , सुनील यादव आदि ने बताया कि चीनी मील की गलत रणनीति को लेकर वैसे गन्ना किसान जो गन्ना की कटाई के उपरांत गेहूं की बोआई करने मे विलंब होने से चिंतित हैं. उन लोगों का कहना है कि अगर मिल प्रभेद की तुलना न करके कटाई करवाये तो किसानों को गेहूं उपजाने की समस्या नहीं रहेगी. इस बाबत पूछे जाने पर मिल के जीएम मेहताब सिंह व गन्ना उपाध्यक्ष शंभू प्रसाद राय ने बताया कि अभी तक मिल आगात की खूटी, आगात का मुरहन, मील की खुटी जो अक्तूबर रोपाई है इसका चलान निर्गत करवा रहे थे लेकिन मिल किसानों की समस्या को देखते हुए 10 दिसंबर से रकवा व उपज के आधार पर रिजेक्ट प्रभेद की भी कटाई करवाने जा रही है.

Next Article

Exit mobile version