हाइ व प्लस टू में होगी 444 शिक्षकों की बहाली

समस्तीपुर : शिक्षा विभाग के द्वारा निर्गत नये आदेश के बाद से प्रशिक्षित अभ्यर्थियों में हर्ष का माहौल है. अभी से ही अभ्यर्थी निर्गत निर्देशों के मुताबिक तैयारी में जुट गये हैं. वहीं विभाग भी अक्तूबर में हुई नियोजन प्रक्रिया के उपरांत रिक्त सीटों की गणना में जुटी हुई है. साथ ही जिले में संचालित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 6:01 PM

समस्तीपुर : शिक्षा विभाग के द्वारा निर्गत नये आदेश के बाद से प्रशिक्षित अभ्यर्थियों में हर्ष का माहौल है. अभी से ही अभ्यर्थी निर्गत निर्देशों के मुताबिक तैयारी में जुट गये हैं. वहीं विभाग भी अक्तूबर में हुई नियोजन प्रक्रिया के उपरांत रिक्त सीटों की गणना में जुटी हुई है. साथ ही जिले में संचालित हाई व प्लस टू विद्यालयों से रिक्ति भी विषयवार मांगी जा रही है. 16 दिसंबर से शुरू होने वाली नियोजन प्रक्रिया में सिर्फ प्रशिक्षित अभ्यर्थी ही शिक्षक बन सकेंगे. जानकारी के अनुसार जिला परिषद माध्यमिक में अब तक हुई नियोजन के पश्चात विषयवार रिक्त पदों की संख्या 102 है. वहीं उच्चतर माध्यमिक में 342 पद विषयवार व कोटिवार रिक्त हैं. बताते चलें कि जिप माध्यमिक में हिंदी विषय के लिए 32, अंग्रेजी के लिए 14, संस्कृत के लिए 11, उर्दू के लिए 29, विज्ञान के लिए 2, गणित के लिए 12, सामाजिक विज्ञान के लिए 1 व शारीरिक शिक्षा के लिए 1 पद कोटिवार रिक्त है. विदित हो कि नियोजन के लिए कु ल पद 488 थे. वहीं जिप उच्चतर माध्यमिक में हिंदी विषय में 14, अंग्रेजी में 38, उर्दू में 4, वनस्पति विज्ञान में 36, जंतु विज्ञान में 10, रसायन शास्त्र में 41, गणित में 33, भौतिकी में 34, अर्थशास्त्र में 4, भूगोल में 30, इतिहास में 1, गृह विज्ञान में 16, राजनीतिक शास्त्र में 4, मनोविज्ञान में 37, कंप्यूटर विज्ञान में 1, समाज शास्त्र 35, एकाउटेंसी में 1 व इपीएस में 3 पद कोटिवार रिक्त है. नियमावली प्रावधानों के आलोक में विकलांग अभ्यर्थियों को 3 फीसदी पद आरक्षित भी है. जिप उच्चतर माध्यमिक में कुल 544 पद नियोजन के लिए स्वीकृत थे. अब तक 202 पद पर नियोजन प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version