कुशल मार्गदर्शक थे योगा बाबू
/र/इफोटो फारवार्ड :::::मोहिउद्दीननगर. प्रखंड के टांडा गांव के पूर्व मुखिया व पैक्स अध्यक्ष की योगाबाबू की याद में श्रद्घांजलि सभा का आयोजन रविवार को कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रामदयाल सिंह की अध्यक्षता में हुई. विद्यापतिनगर, मोहनपुर व मोहिउद्दीनगर प्रखंड के विभिन्न दलों के नेताओं एवं सभागतों ने सर्वप्रथम उनके तैलचित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की. 22 वषार्ें […]
/र/इफोटो फारवार्ड :::::मोहिउद्दीननगर. प्रखंड के टांडा गांव के पूर्व मुखिया व पैक्स अध्यक्ष की योगाबाबू की याद में श्रद्घांजलि सभा का आयोजन रविवार को कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रामदयाल सिंह की अध्यक्षता में हुई. विद्यापतिनगर, मोहनपुर व मोहिउद्दीनगर प्रखंड के विभिन्न दलों के नेताओं एवं सभागतों ने सर्वप्रथम उनके तैलचित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की. 22 वषार्ें तक मुखिया व पैक्स अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए शोषितों एवं पीडि़तों की सदैव आवाज सुनी. उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव तत्पर रहें. उनके असामयिक निधन से कुशल मार्गदर्शक खो दिया है. उक्त बातें वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कही. सभा को एमएलसी राणा गंगेश्वर प्रसाद सिंह, भाजपा के नेता राजेश कुमार सिंह, चन्द्रकांत चौधरी, अरुण कुमार सिंह, चन्द्रकेतु सिंह, राजकपूर सिंह, कामरेड भागवत प्रसाद सिंह, राजद नेता जवाहर राय बांके राय, रामसागर राय, जदयू नेता अमित कुमार सिंह, मो. कलीमउद्दीन, नंदकिशोर सिंह, मुखिया सुरेंद्र चौधरी, प्रो. हरिनारायण सिंह हरि, पूर्व मुखिया मनोज सिंह, डॉ गोपाल सिंह आदि ने संबोधित किया. मौके पर ओंकार सिंह रामबहादुर सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, गोपी सिंह, अंजनी सिंह, रविश कुमार सिंह, छोटू सिंह आदि उपस्थित थे. सभा का संचालन गणेश प्रसाद सिंह ने किया.