धान अधिप्राप्ति : सूची पर टास्क फोर्स देगा अनुमोदन
पैक्सवार किसानों की सूची तलबधान क्रय केंद्र पर किसानों से ली जायेगी कागजातकिसानों के खाता में होगा भुगतानप्रतिनिधि, समस्तीपुर जिले में धान अधिप्राप्ति के लिए तैयारियां शुरू हो गयी है. किसानों को धान बेचने के लिए पहले पैक्सों में अपना नाम लिखवाना होगा. इसके साथ ही सभी जानकारियां भी पैक्सों को देनी होगी. इसके बाद […]
पैक्सवार किसानों की सूची तलबधान क्रय केंद्र पर किसानों से ली जायेगी कागजातकिसानों के खाता में होगा भुगतानप्रतिनिधि, समस्तीपुर जिले में धान अधिप्राप्ति के लिए तैयारियां शुरू हो गयी है. किसानों को धान बेचने के लिए पहले पैक्सों में अपना नाम लिखवाना होगा. इसके साथ ही सभी जानकारियां भी पैक्सों को देनी होगी. इसके बाद इन नामों पर पैक्सवार टास्क फोर्स का अनुमोदन होगा. इसके बाद ही चयनित किसानों से धान अधिप्राप्ति की जायेगी. इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश ने बताया कि इसके लिए पैक्सवार किसानों की सूची तलब की गयी है. इसमें किसानों को जमीन की रसीद, रकबा सहित सभी जानकारियां देनी होगी जिससे किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो. किसानों को भूमि संबंधी दस्तावेज, अंचल पदाधिकारी द्वारा निर्गत भूस्वामित्व प्रमाण पत्र/माल गुजारी रसीद या किसान क्रेडिट कार्ड में से कोई एक और फोटोयुक्त पहचान पत्र की छाया प्रति उपलब्ध करानी होगी. बटाइदारों के लिए जमीन मालिक का भूमि संबंधी दस्तावेज व फोटोयुक्त पहचान पत्र की छायाप्रति उपलब्ध करानी होगी. किसानों को धान अधिप्राप्ति की राशि सीधे खाते में भेजी जायेगी. इसके लिए निर्धारित प्रपत्र में पैक्सों को किसानों की खाता संख्या, बैंक का नाम, शाखा का नाम व आइएफसी कोड उपलब्ध कराने कहा गया है. इससे भुगतान की समस्या किसानों को नहीं हो. धान अधिप्राप्ति में लगाये गये कर्मचारियों के स्थानांतरण व अवकाश पर इस दौरान पाबंदी रहेगी. इससे कर्मचारियों की समस्या से धान अधिप्राप्ति के कार्य में कोई रुकावट नहीं हो. वहीं कर्मचारियों से प्रतिदिन धान अधिप्राप्ति की रिपोर्ट भी मांगी गयी है.