चयन से रूबरू होगी राज्य स्तरीय टीम

समस्तीपुर. जिले की सभी बाल विकास परियोजना में सेविका सहायिका चयन की प्रक्रिया को ठंड मार गयी है. चयन की धीमी रफ्तार ने आइसीडीएस को पशोपेश में डाल दिया है. आम सभा व चयन प्रक्रिया के निरीक्षण के लिए जल्द ही राज्य स्तरीय टीम जिले का दौरा करेगी. विभागीय सूत्रों की मानें तो इसमें कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 7:02 PM

समस्तीपुर. जिले की सभी बाल विकास परियोजना में सेविका सहायिका चयन की प्रक्रिया को ठंड मार गयी है. चयन की धीमी रफ्तार ने आइसीडीएस को पशोपेश में डाल दिया है. आम सभा व चयन प्रक्रिया के निरीक्षण के लिए जल्द ही राज्य स्तरीय टीम जिले का दौरा करेगी. विभागीय सूत्रों की मानें तो इसमें कई बिंदुओं का निरीक्षण व चयन प्रक्रिया की वस्तु स्थिति से अधिकारी अवगत होंगे. जिले में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका चयन के लिए आम सभा की प्रक्रिया विगत अक्तूबर माह में शुरू की गयी थी. जिलाधिकारी के मार्गदर्शन देने के बाद भी कई हुड़दंगियों का आतंक, कहीं मैपिंग पंजी तो कहीं आपत्तियों का निवारण का पेंच फंसा है. आम सभा के मार्फत सेविका सहायिका का चयन में देरी हो रही है. डीएम ने दिसंबर अंत तक सभी परियोजनाओं में चयन प्रक्रिया पूरी कर लेने का निदे्रश भी दिया है. चयन प्रक्रिया में देरी को लेकर आइसीडीएस ने विगत दिनों 12 सीडीपीओ से स्पष्टीकरण भी पूछा था. इसके लिए टीम तीन दिनों की तय सीमा सोमवार को समाप्त हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version