श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

विभूतिपुर. सीपीएम पार्टी ब्रांच कमेटी नरबन कमराइन के तत्वावधान में दिवंगत रामकरण सिंह के आवास पर कैलाश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता एवं लोकल सचिव अजय कुमार के संचालन में श्रद्धांजलि संकल्प सभा आयोजित की गयी. संकल्प सभा को पूर्व विधायक रामदेव वर्मा ने राम करण दा के जिंदगी की परिस्थितियां और जिला कम्युनिस्ट आंदोलन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 7:02 PM

विभूतिपुर. सीपीएम पार्टी ब्रांच कमेटी नरबन कमराइन के तत्वावधान में दिवंगत रामकरण सिंह के आवास पर कैलाश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता एवं लोकल सचिव अजय कुमार के संचालन में श्रद्धांजलि संकल्प सभा आयोजित की गयी. संकल्प सभा को पूर्व विधायक रामदेव वर्मा ने राम करण दा के जिंदगी की परिस्थितियां और जिला कम्युनिस्ट आंदोलन का भूमिका पर प्रकाश डाला. वे रामायणी रामायण गोष्ठी के प्रवचनकर्ता से क्रांतिकारी साहित्य के प्रभाव में आकर कम्युनिस्ट पार्टी में आये. लोकल कमेटी सचिव एवं जिला कमेटी सचिव के तौर पर कम्युनिस्ट आंदोलन में काम किया. जिला सचिव अजय कुमार, प्रो. सीपी शर्मा, अविनाश कुमार, सत्य नारायण, रामाधार, शशिकांत झा, नीलम देवी, मीरा कुमारी, महेश कुमार, रामदयाल भारती, सिया प्रसाद यादव, विश्वनाथ महतो, राम जनक सिंह आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version