सिंघिया. भाकपा माले प्रखंड कमेटी की विस्तारित बैठक सिंघिया में हुई़ अध्यक्षता रामचंद्र प्रधान ने की़ इसमें उमेश राम, महेश साफी, वालेश्वर यादव, नारायण कमती, बीपत सदा, जगदीश पंडित ने कहा कि क्षेत्र में किसान की स्थिति बदहाल है़ं उन्हें कृषि के लिए खाद बीज सरकारी घोषणा के अनुसार नहीं मिल सका़ अब तक डीजल अनुदान की राशि भी किसानों को नहीं मिल सकी है़ वृद्घावस्था, पेंशन, इंदिरा आवास आदि कार्य प्रखंड में रूका हुआ है़ पर्यवेक्षक के तौर पर जिला सचिव उमेश कुमार ने केंद्र एवं राज्य की सरकार की चल रही नीति पर जमकर प्रहार किया़ साथ ही पार्टी सांगठन की मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर रामदाना देवी, अरूलिया देवी आदि मौजूद थे़
भाकपा माले की हुई बैठक
सिंघिया. भाकपा माले प्रखंड कमेटी की विस्तारित बैठक सिंघिया में हुई़ अध्यक्षता रामचंद्र प्रधान ने की़ इसमें उमेश राम, महेश साफी, वालेश्वर यादव, नारायण कमती, बीपत सदा, जगदीश पंडित ने कहा कि क्षेत्र में किसान की स्थिति बदहाल है़ं उन्हें कृषि के लिए खाद बीज सरकारी घोषणा के अनुसार नहीं मिल सका़ अब तक डीजल […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है