सेवानिवृत्त प्राचार्य को दी गयी विदाई

समस्तीपुर. तिरहुत एकेडमी के प्राचार्य मदन मोहन राय के सेवानिवृत्ति के अवसर पर सोमवार को समारोह का आयोजन किया गया. माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला सचिव राम दयाल चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार चौधरी ने उनके कार्यकाल की भूरि भूरि प्रशंसा की. जिला शिक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 8:02 PM

समस्तीपुर. तिरहुत एकेडमी के प्राचार्य मदन मोहन राय के सेवानिवृत्ति के अवसर पर सोमवार को समारोह का आयोजन किया गया. माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला सचिव राम दयाल चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार चौधरी ने उनके कार्यकाल की भूरि भूरि प्रशंसा की. जिला शिक्षा पदाधिकारी बीके ओझा एवं कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार झा ने भी श्री राय के कार्यकाल की सराहना की. प्रभारी प्रधानाध्यापक राम विलास राय ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. विद्यालय परिवार की ओर से सेवानिवृत प्रधानाध्यापक को सम्मानित भी किया गया. मौके पर विश्वनाथ मिश्र, सुरेश नारायण शर्मा समेत कई उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक मौजूद थे. संचालन डॉ प्रमोद कुमार ने किया.

Next Article

Exit mobile version