एमडीएम गड़बड़ी में फं से तीन एचएम
समस्तीपुर. मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी करने वाले तीन विद्यालयों के एचएम के वेतन से राशि वसूल किये जाने का आदेश दिया गया है. एमडीएम प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि तीन एचएम से लगभग 3 लाख 65 हजार रुपये की वसूली की जायेगी. अर्थ दंड का नोटिस इन्हें पहले ही भेज दिया गया था. लेकिन, […]
समस्तीपुर. मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी करने वाले तीन विद्यालयों के एचएम के वेतन से राशि वसूल किये जाने का आदेश दिया गया है. एमडीएम प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि तीन एचएम से लगभग 3 लाख 65 हजार रुपये की वसूली की जायेगी. अर्थ दंड का नोटिस इन्हें पहले ही भेज दिया गया था. लेकिन, इन्होंने कोताही बरतते हुए अपील भी नहीं की. मध्य विद्यालय विष्णुपुर डीहा सिंघिया के एचएम से तीन माह की वेतन राशि 1 लाख 60 हजार 123, मध्य विद्यालय कुबौली राम पूसा के एचएम से भी 3 माह की वेतन राशि 87 हजार 395 रुपये तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय कविलासी सिंघिया के एचएम से भी 1 लाख 17 हजार 675 रुपये वेतन से वसूलने का आदेश संबंधित डीडीओ को दिया गया है.