महिला को झांसा दे सोने की चैन ले उड़े दो ठग
हलई ओपी के जोरपुरा गांव में दिया घटना को अंजामसाफ करने के लिए मांगा था आभूषण प्रतिनिधि, मोरवाहलई ओपी क्षेत्र के जोरपुरा गांव की एक महिला ठगी का शिकार हो गयी. सफाई करने के बहाने एक सोने की चेन लेकर ठग फरार हो गया. बताया जाता है कि खाद व्यवसायी जोरपुरा निवासी बबलू चौधरी के […]
हलई ओपी के जोरपुरा गांव में दिया घटना को अंजामसाफ करने के लिए मांगा था आभूषण प्रतिनिधि, मोरवाहलई ओपी क्षेत्र के जोरपुरा गांव की एक महिला ठगी का शिकार हो गयी. सफाई करने के बहाने एक सोने की चेन लेकर ठग फरार हो गया. बताया जाता है कि खाद व्यवसायी जोरपुरा निवासी बबलू चौधरी के घर सोमवार को दो युवक पहुंच गये व घर की महिला से लेकर साफ करवाने की बात कही है. श्री चौधरी की पत्नी पहले एक पायल साफ करने के लिए दिये जिसे तुरंत साफ कर लौटा दिया. उसके बाद उक्त महिला ने अपनी सोने की चेन साफ करने को दिया. गर्म पानी मांगने पर चूल्हा पर बरतन चढ़ाया जिसमें ठग ने चेन डालकर गर्म करना शुरू कर दिया. थोड़ी देर के बाद साफ करने के लिए हल्दी पाउडर की मांग की. महिला जब हल्दी पाउडर लेकर आयी तब तक ठग अपना काम कर चुका था. ठग ने महिला को बताया कि पाउडर को पानी में डालकर 10 मिनट तक गर्म करना है. उसके बाद देना है. पानी गर्म हो रहा था इसी बीच दोनों युवक चुपके से चेन लेकर फरार हो गया. दस मिनट बाद महिला जब आयी तो वहां से युवक फरार हो चुका था. बता दें कि इस तरह की घटना प्रखंड क्षेत्र में आज कल बढ़ गयी है.