श्री राम अवतार जगत सुखदायी
फोटो फारवार्डेड ::::विद्यापतिनगर. भगवान श्री राम का अवतार जगत के लिये सुखदायी है़ मानव कल्याण के लिये इस नाम का जाप करें़ भक्ति भाव वाले उद्गार प्रवचन कर्ता सुधीर जी महाराज के हैं़ वे नौ दिवसीय श्री राम कथा अमृत वर्षा के समापन दिन कथा प्रवचन कर रहे थे़ कथा प्रवचन के अंतिम दिन श्रोता […]
फोटो फारवार्डेड ::::विद्यापतिनगर. भगवान श्री राम का अवतार जगत के लिये सुखदायी है़ मानव कल्याण के लिये इस नाम का जाप करें़ भक्ति भाव वाले उद्गार प्रवचन कर्ता सुधीर जी महाराज के हैं़ वे नौ दिवसीय श्री राम कथा अमृत वर्षा के समापन दिन कथा प्रवचन कर रहे थे़ कथा प्रवचन के अंतिम दिन श्रोता भक्त भाव से परिपूर्ण थे़ महाराज ने रामायण में वर्णित अंतिम प्रसंग को अपने प्रवचन का स्वरूप दिया़ जिसमें हनुमान की लंका लीला, रावण वध के साथ श्री राम का अयोध्या वापसी व उनका राज्याभिषेक धार्मिक भाव से ओत प्रोत रहा़ श्रोता भक्तिभाव में विभोर होते रहे़ प्रवचन के समापन पर आयोजक ने सुधीर महाराज को मुकुट अंग वस्त्र प्रदान कर आशीर्वाद लिया. आयोजन को सफल बनाने में राजु कुमार सिंह, विकास पदाधिकारी संजय सिंह, उगेंद्र नारायण सिंह उर्फ उगन, राकेश कुमार, प्रकाश, पिंटु, मनीष कुमार, अरुण कुमार सिंह, श्यामसुंदर चौधरी आदि ने भाग लिया.
