हरपुर बोचहा में मनरेगा पर बनी फिल्म
/रफोटो फारवार्डेड :::::::विद्यापतिनगर. प्रखंड के आदर्श पंचायत हरपुर बोचहा में मंगलवार को ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी ने पंचायत में संपन्न मनरेगा योजनाओं पर डाक्यूमेंटरी फिल्म तैयार करवायी़ मनरेगा आयुक्त दीपक आनंद व आप्त सचिव जगदीश चौधरी के निर्देश पर हरपुर बोचहा में मनरेगा योजनाओं के तहत किये गये कार्यों व उसके सफल क्रियान्वयन पर […]
/रफोटो फारवार्डेड :::::::विद्यापतिनगर. प्रखंड के आदर्श पंचायत हरपुर बोचहा में मंगलवार को ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी ने पंचायत में संपन्न मनरेगा योजनाओं पर डाक्यूमेंटरी फिल्म तैयार करवायी़ मनरेगा आयुक्त दीपक आनंद व आप्त सचिव जगदीश चौधरी के निर्देश पर हरपुर बोचहा में मनरेगा योजनाओं के तहत किये गये कार्यों व उसके सफल क्रियान्वयन पर ग्रामीण विकास की टीम ने डाक्यूमेंटरी फिल्म की शूटिंग की़ पंचायत में जलसंचय, पौधा रोपण, मनरेगा पार्क, शौचालय, सड़क निर्माण, जल निकासी आदि योजनाओं को कैमरे में कैद किया. इस अवसर पर मुखिया प्रेम शंकर सिंह, बीडीओ प्रशांत कुमार, पीओ आलोकचंद्र रंजन, आजाद कुमार, जेइ विनोद कुमार यादव, दिनेश शंकर सहनी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे़