सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
दलसिंहसराय. एनएच 28 स्थित थाने के बल्लोचक गांव के समीप बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बल्लोचक गांव निवासी शीतल दास के पुत्र प्रभु दास (28) के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया. […]
दलसिंहसराय. एनएच 28 स्थित थाने के बल्लोचक गांव के समीप बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बल्लोचक गांव निवासी शीतल दास के पुत्र प्रभु दास (28) के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया. घटना सोमवार की रात होने की बात बतायी जा रही है. घटना के बाबत मृतक की पत्नी आरती देवी ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि उनके पति 1 दिसंबर की रात अपनी बाइक से करीब साढ़े नौ बजे दलसिंहसराय बाजार से घर लौट रहे थे. इसी दौरान सामने समस्तीपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने ठोकर मार दी. गंभीर हालत में इलाज के लिए उन्हें अनुमंडल अस्पताल में लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं बोलेरो चालक वाहन के साथ भागने में सफल रहा. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर की गयी है.