उपकारा में कुछ बंदी अनशन पर

दलसिंहसराय. अनुमंडलीय उपकारा कोनैला में मंगलवार को कुछेक बंदी कतिपय मांगों को लेकर अनशनरत रहे. साथ ही कारा प्रशासन व कर्मियों से अपनी कुछ मांगों को मनवाने की जिद पर अड़े होने की जानकारी सामने आयी. फोन पर संपर्क करने पर सहायक काराधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने इसे महज अफवाह बताया. मगर प्रभारी काराधीक्षक सह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 9:02 PM

दलसिंहसराय. अनुमंडलीय उपकारा कोनैला में मंगलवार को कुछेक बंदी कतिपय मांगों को लेकर अनशनरत रहे. साथ ही कारा प्रशासन व कर्मियों से अपनी कुछ मांगों को मनवाने की जिद पर अड़े होने की जानकारी सामने आयी. फोन पर संपर्क करने पर सहायक काराधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने इसे महज अफवाह बताया. मगर प्रभारी काराधीक्षक सह डीसीएलआर राकेश कुमार ने पूछने पर बताया कि आपसी वर्चस्व व जातीय आधार पर कुछ बंदियों ने अपनी कुछ नाजायज या अनौपचारिक मांगे कारा प्रशासन के समक्ष रखी थी. लेकिन इसे नियंत्रित कर लिया जायेगा. कारा से दूसरे कारा में कुछ बंदियों को स्थानांतरित करने भी कराने की प्रक्रिया की जा सकती है. सुबह में कुछ बंदियों ने जेल का खाना नहीं खाया था. मगर इसमें कोई विशेष बात नहीं है.