महिला ने दर्ज करायी मारपीट की प्राथमिकी
बिथान. थाना क्षेत्र के सोहमा गांव निवासी जगदीश साहु की पत्नी सुदामा देवी ने थाने में आवेदन देकर मारपीट से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पड़ोसी राज नारायण साहु, पूरन साहु, महेश साहु, मुकेश साहु समेत आठ लोगों को आरोपित किया गया है. महिला ने मकान का तोड़फोड़ करने का भी आरोप लगाया है. […]
बिथान. थाना क्षेत्र के सोहमा गांव निवासी जगदीश साहु की पत्नी सुदामा देवी ने थाने में आवेदन देकर मारपीट से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पड़ोसी राज नारायण साहु, पूरन साहु, महेश साहु, मुकेश साहु समेत आठ लोगों को आरोपित किया गया है. महिला ने मकान का तोड़फोड़ करने का भी आरोप लगाया है. उसका कहना है कि तोड़फोड़ से रोके जाने पर आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की. साथ ही उसकी भतीजी के साथ भी मारपीट की. थानाध्यक्ष अमजद अली ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जांच कर शीघ्र ही दोषियों की गिरफ्तारी की जायेगी. दोनों के बीच भूमि विवाद का मामला है. संभवत: इसी को लेकर यह घटना हुई.