सड़कों पर सरपट बाइकें दौड़ा रही महिलाएं
समस्तीपुर : तेजी से भागती जिंदगी की दौड़ में कदम से कदम मिलाकर अब महिलाएं चल रही है. घर कुनबों से निकलकर अब महिलाएं सड़कों पर भी अपनी फर्राट दौड़ दिखा रही है. बाइक चलाने के प्रति महिलाओं का रुझान दिख रहा है. उड़नपरी की तरह यह बाइक चला रही है. महिलाओं के इस हुनर […]
समस्तीपुर : तेजी से भागती जिंदगी की दौड़ में कदम से कदम मिलाकर अब महिलाएं चल रही है. घर कुनबों से निकलकर अब महिलाएं सड़कों पर भी अपनी फर्राट दौड़ दिखा रही है. बाइक चलाने के प्रति महिलाओं का रुझान दिख रहा है. उड़नपरी की तरह यह बाइक चला रही है.
महिलाओं के इस हुनर की बयां जिला परिवहन कार्यालय के आंकड़े कर रहे हैं. चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 93 महिलाओं ने ड्राइविंग लाइसेंस लिया है. इसमें 81 महिलाओं ने नया ड्राइविंग लाइसेंस हासिल किया है. वहीं 12 महिलाओं अपने लाइसेंस का नवीनीकरण कराया है. महिला के बीच बढ़ती आत्मनिर्भरता ने वाहनों के तरफ इनका रुचि बढ़ाया. नौकरी की जरूरत व स्वयं की आर्थिक स्थिति में सुधार अब महिलाओं की प्राथमिकता में शामिल है.
अब बच्चों को स्कूल पहुंचाना हो या घर की आवश्यकता पूरी करनी हो महिलाएं फर्राटे से बाइक पर उड़ जाती है. महिलाओं का वाहन चलाना एक अच्छी शुरुआत है. बशर्ते कि नियमों का पूरी तरह पालन हो. अरुण कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी महीनेवार आंकड़े पर नजर माह ड्राइविंग लाइसेंस की संख्या अप्रैल 14 6 मई 14 4 जून 10 जुलाई 27 अगस्त 15 सिंतंबर 24 अक्तूबर 7