अंकेक्षण में हो सामाजिक सहभागिता : डीपीओ

फोटो संख्या : 2सीडीपीओ व पर्यवेक्षिकाओं को दी गयी जानकारीप्रतिनिधि, समस्तीपुर आंगनबाड़ी केंद्रों में सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया के लिए सामाजिक सहभागिता की आवश्यकता है. केंद्रों के संचालन में यह पारदर्शिता का आयाम है. आगामी 20 दिसंबर को इसकी सुनिश्चित की जाये. उक्त बातें समेकित बाल विकास कोषांग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अखिलेश सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 6:01 PM

फोटो संख्या : 2सीडीपीओ व पर्यवेक्षिकाओं को दी गयी जानकारीप्रतिनिधि, समस्तीपुर आंगनबाड़ी केंद्रों में सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया के लिए सामाजिक सहभागिता की आवश्यकता है. केंद्रों के संचालन में यह पारदर्शिता का आयाम है. आगामी 20 दिसंबर को इसकी सुनिश्चित की जाये. उक्त बातें समेकित बाल विकास कोषांग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अखिलेश सिंह ने उन्मुखीकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा. बनारस स्टेट परिसर में इस कार्यक्रम के तहत सीडीपीओ व पर्यवेक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया. अंकेक्षण पर विस्तार रूप से जानकारी देते हुए अभिनव कुमार ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण समिति में दस सदस्य शामिल होंगे. हालांकि लाभुकों में से महिला अभ्यर्थियों से दो सदस्यों का चयन रोटेशन के आधार पर किया जायेगा. इन्हें सातवां पास होना आवश्यक है. आरक्षित वर्ग में से दो सदस्यों का चयन होगा. इसमें एक महिला अभ्यर्थियों की अनिवार्यता होगी. इसके साथ ही सामाजिक अंकेक्षण की बैठक में 50 फीसदी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य होगी. सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को इसके लिए प्रखंडों में कार्यशाला करने को कहा गया. इस अवसर पर डॉ विजय शंकर, विकास कुमार, विभा कुमारी, श्रेता कुमारी, संगीता कुमारी, रेखा सहित सभी सीडीपीओ व पर्यवेक्षिका मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version